बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – पुलिस ने स्मैक तस्करी मामले में तंमचा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रविवार की रात 12 बजे चौकी प्रभारी दुष्यंत गौस्वामी पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। कस्बे में गश्त करते हुऐ ब्लॉक से रहेपुरा जाने बाले रास्ते पर पहुँचे तो दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।दोनों से तलासी के दौरान एक तमंचा दो कारतूस व 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने जब दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम अरुण कुमार चाहर पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिंघपुर जिला सम्भल बताया उसके पास से 11 ग्राम स्मैक व दूसरे ने नन्ना पुत्र महमूद निवासी खुरस्यान कस्बा उझारी जिला अमरोहा बताया उसके पास से 13 ग्राम स्मैक व 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुऐ।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने बाली टीम में चौकी प्रभारी दुष्यंत गौस्वामी एस आई नरेंद्र सिंह कांस्टेबल तरुण यादव सचिन पवार शामिल थे।
– बरेली से सौरभ पाठक