बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने पांच व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल मोहित ने सोरहा गांव से दो लोगों को 52 ताश के पत्ते और जुआ फड़ से 2890 रुपये के साथ अभियुक्तों को सोरहा भट्टा के पास आम के बाग से जुआ खेलते गिरफ्तार किया। एक ने अपना नाम शाहिद पुत्र रईश अहमद उम्र करीब 31 ग्राम अगरास, दूसरे ने अपना जीसान पुत्र मो. याकूब उम्र करीब 22 वर्ष सोरहा थाना फतेहगंज (प.) बताया। जामा तलाशी से पहनी पैंट की दाहिनी जेब से 250 रुपये तथा दूसरे से 290 रुपये बरामद हुये। वही उप निरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार ने सलीम को साथ लेकर मुखबिर की सूचना पर रामलीला मंच के पास बैठकर जुआ खेल रहे तीन लोगों को पकड लिया। फड़ पर ताश की गड्डी और नगद 2890 रुपये बरामद किये। पकडे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो एक ने मुनीश कुमार पुत्र चम्पतलाल निवासी मो. माली, दूसरे सतेन्द्र कुमार पुत्र विजय पाल निवासी चौडा खंडजा, तीसरे ने हरीश पुत्र लालाराम मौर्य निवासी लोधीनगर बताया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया और चालान भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव