*4 कुंटल लहन नष्ट कराया गया
हमीरपुर – पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल द्वारा मादक द्रव्यों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर रवि प्रकाश सिंह व कोतवाल सदर दुर्ग विजय सिंह ने बड़ा गांव में छापा मारकर 55 लीटर अवैध कच्ची शराब 4 कुंटल लहन भट्टी एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए| अभियुक्त रामबरन पुत्र छिद्दू उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ागांव चौकी कुछेछा कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया | पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया | सीओ सदर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि 4 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया है | इस मौके पर उप निरीक्षक दिनेश प्रसाद चौकी प्रभारी कुछेछा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदकिशोर यादव कोतवाली हमीरपुर, कांस्टेबल सौरभ कोतवाली नगर, कांस्टेबल हरिनंदन, कांस्टेबल हर्षवर्धन, महिला कांस्टेबल बंदना सेंगर, महिला कांस्टेबल शिवानी कोतवाली नगर मौजूद रही | वही गांव के संभ्रांत नागरिकों ने बताया कि कच्ची शराब का काम यहां पर बहुत दिनों से हो रहा था| ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के अभियान से अपराधियों एवं तस्करों पर अंकुश लगेगा |
जिला संवाददाता पवन तिवारी
