बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने शान्ति भंग मे चार लोगों का चालान किया। जिसमे ग्राम अगरास निवासी तारा चन्द्र पुत्र बुद्धसैन, रामपाल पुत्र स्व. रामदास और केमरी लाल पुत्र मानसिंह, हर प्रसाद पुत्र जीवनराम निवास ग्राम घनेटा का आपसी विवाद के चलते शांति भंग में कार्यवाही कर मीरगंज न्यायालय के समक्ष पेश किया।।
बरेली से कपिल यादव