बरेली। जनपद के थाना से सीबीगंज क्षेत्र की परसाखेड़ा चौकी प्रभारी की लापरवाही से एक बेकसूर महिला को पांच दिन बिना जुर्म के जेल मे रहना पड़ा। बिजली चोरी का वारंट जिसके नाम जारी हुआ। पुलिस ने उसी नाम की दूसरी महिला को जेल भेज दिया। बाद में उसे जेल से बाहर निकालने की पैरवी शुरू की गई। कोर्ट की फटकार के बाद महिला रिहा हुई तो चौकी प्रभारी ने उसे धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो उसके हिस्ट्रीशीटर पति को जेल भेज दिया जाएगा। वर्ष 2018 मे परसाखेड़ा क्षेत्र के बंडिया गांव की निवासी वृद्ध महिला मुन्नी पत्नी छोटे शाह के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। सीबीगंज थाने मे मुकदमा दर्ज हुआ था। विधवा मुन्नी ने कोई पैरवी नहीं की तो कोर्ट से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए। 13 अप्रैल को परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव पुलिस टीम के साथ दबिश देने बंडिया गांव पहुंचे। पुलिस मुन्नी पत्नी छोटे शाह की जगह उसी गांव की निवासी मुन्नी पत्नी जानकी को पकड़ ले गई और जेल भेज दिया। इस दौरान मुन्नी और उनके परिजन चीखकर खुद को निर्दोष बताते रहे पर पुलिस ने एक न सुनी। महिला का पति जब पत्नी की जमानत कराने कोर्ट पहुंचे तो वकील के जरिये केस की जानकारी कराई। पता लगा कि उनकी पत्नी मुन्नी के नाम कोई रिपोर्ट या वारंट ही नही है। तब जानकी सीबीगंज थाने आए और इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस को जांच मे पता लगा कि वारंट दूसरी मुन्नी का है। तब पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और पता लगा कि ये सब परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव का किया धरा है। तब चौकी प्रभारी ने कोर्ट मे अर्जी देकर स्थिति स्पष्ट की और बुधवार को मुन्नी जेल से रिहा होकर घर आ गई। महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने इन्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि चौकी प्रभारी ने उन पर दबाव बनाया है कि वह इस मामले में मीडिया अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से कोई बात न कहे। उसका जो खर्चा हुआ है वह दे दिया जाएगा। इसके बाद भी किसी से कुछ कहा तो उसके हिस्ट्रीशीटर पति जानकी को जेल भेज दिया जाएगा। इस घटनाक्रम से थाना पुलिस बैकफुट पर आ गई है। पुलिस असली वारंटी महिला मुन्नी पत्नी छोटे शाह को भी जेल नही भेज पा रही है। जाहिर है कि एक ही मामले मे पुलिस दो लोगों को जेल कैसे भेजेगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस चर्चित मामले में चौकी प्रभारी सौरभ यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव