पुलिस को मिली बड़ी सफलता :अंतर्राज्यीय शराब तस्करो को किया बेनकाब

मीरजापुर-थाना कछवा की पुलिस ने शुक्रवार को सायंकाल 19:10 बजे वाहन चेकिंग के दौरान आठ अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है 7 जून को अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके पांडेय ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में सुबह 11:00 बजे पत्रकारों के समक्ष पेश किया उन्होंने बताया कि जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी कुशल निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सफलता जारी है जिसमें 6 जून को स्थानीय थाना क्षेत्र के कटका तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिस पर तीन गाड़ी जिसमें ट्रैक्टर बिना नंबर ACE FORMA-DI-550 नीले रंग से 105 पेटी, दूसरा AVEO कार नंबर WB-06-E-6027 से 20 पेटी,व तीसरी HONDA कार नंबर DL-4C-AH-6362 से कुल 20 पेटी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बताया ने मध्य प्रदेश से निर्मित बॉम्बे विस्की के नाम से सिर्फ नागालैंड में बिक्री के लिए बनी है जो शराब की बोतलों पर अंकित है उन्होंने बताया कि यह तस्कर मध्य प्रदेश से बिहार के बेचने के लिए ले जा रहे थे ।उन्होंने बताया कि यह लोग अक्सर यह कार्य करते चले आ रहे हैं जैसा की पूछताछ में बताया गया पकड़े गए आरोपियों में बिहार के योगेश यादव,सुधीर सिंह,नीरज,विकाश,पंकज,विवेक,नंदलाल,रानू सिंह गुप्ता ये सभी अपराधी तस्कर कैमूर जिला बिहार के रहने वाले है इन आरोपियों पर 154 /18 धारा 60 ,63,72 आबकारी अधिनियम की धारा 420 ,467 ,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया ।एएसपी ने बताया की गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है इस कार्य को सफल बनाने में क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश त्रिपाठी का कुशल निर्देशन व गिरफ्तारी कछवा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच के रामस्वरूप वर्मा कांस्टेबल बृजेश सिंह ,वीरेंद्र सरोज ,राज सिंह राणा, जयप्रकाश यादव ,संदीप राय, रजनीश सिंह ,भूपेंद्र यादव तथा थाने के कांस्टेबल अविनाश कुमार शशिकांत यादव व अभिषेक मिश्रा का विशेष योगदान रहा ए एसपी के अनुसार इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *