पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर:दो मोबाइल,तीन नाजायज चाकू,175 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

आदमपुर पुलिस द्वारा जनपद में चल रहे वाहनों की चेकिंग के क्रम में हनुमान फाटक पर मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमान फाटक स्थित काली मंदिर के पास 3 व्यक्ति चोरी की मोबाइल लेकर बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे है तथा ये तीनों नशीले पाऊडर की भी खरीद कर बेचते हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना आदमपुर पुलिस द्वारा हनुमान फाटक के पास पहुँचकर जावेद पुत्र मेराज अहमद निवासी सी0के041/10 मुहल्ला चाहमामा कुआं थाना चौक वाराणसी , दूसरा – आफताब पुत्र कमरुद्दीन निवासी स022/136 पुराना पुल थाना सारनाथ वाराणसी, तीसरा-निजामुद्दीन उर्फ बल्लू पुत्र अनरुल्लाह निवासी अमरपुर बटलोहीया थाना जैतपुरा वाराणसी को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनो ने बताया कि हमलोग चोरी की मोबाइल बेचने की तैयारी में थे तथा हम लोगो के पास नशीला पीऊडर व चाकू भी है। तीनो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से दो अदद मोबाइल सेट तथा 3 नाजायज चाकू सफेद पालिथिन में भूरे रंग का व नशीला पाऊडर बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही जा रही हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार, का० शशिकान्त दुबे व का० सुनील यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *