पुलिस के रवैये से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

शाहजहांपुर -यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस के खराब रवैये से परेशान एक युबक 70 फिट की उंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने धमकी दी है कि अगर उसे जबरन उतारा गया तो बह कूदकर आत्म हत्या कर लेंगा। इस दौरान मौके पर एम्बुलेन्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया ।

दरअसल थाना मदनापुर क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार गुप्ता ने पीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि 10 अक्टूबर 2018 को गांव के ही श्यामबाबू, रोबिन उर्फ कल्लू व डिम्पल घर में घुस आए और पीड़ित की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता करने लगे। तथा कपड़े उतारने की कोशिश करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन लोगों ने राजकुमार व उसकी पत्नी को तमंचे की बट व लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। शोर शराबा होने पर गांव के लोग आ गए। जिससे उक्त लोग तमंचे से हवाई फायर करते हुए भाग गए। और पीड़ित का मोबाइल व एटीएम साथ लेकर चले गए। पीड़ित जब थाने में शिकायत करने पहुंचा।लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित ने बताया कि जब वह थाने में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा तो पुलिस द्वारा उसको मारा पीटा गया। और 151 में उसका ही चालान कर दिया गया। तथा पुलिस द्वारा धमकाया गया कि भविष्य में फिर से शिकायत करने आया तो गम्भीर मुकदमें में तुझे व तेरी पत्नी को जेल भेज देंगे। पीड़ित ने बताया कि वह डीएम व पुलिस अधीक्षक से भी न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन उसको न्याय कही नही मिल पाया है। इसी बात से नाराज युवक आत्म हत्या करने के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गया । टंकी पर चढ़े युवक ने हालांकि दो बार छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के चलते वह नीचे नहीं कूदा। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ जिले के आलाधिकारी पहुँचे गए ।कई घंटे समझने के बाद भी राजकुमार टंकी से नीचे नहीं उत्तर और बहे टंकी से नीचे कूद कर आत्म हत्या करने की धमकी देता रहा ।पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए । फिल्हाल पुलिस और प्रशासन ने घंटों की कड़ी मशक्कत कर आश्वासन के बाद राजकुमार को नीचे उतारा गया। शाहजहांपुर में पानी की टंकी पर चढ़ने का लगातार यह दूसरे दिन का मामला है। कल भी यह बीजेपी कार्यकर्ता पानी की टंकी पर चढ़ गए थे जिसके बाद उन्हें नीचे उतारा गया । फिलहाल जिला प्रशासन पानी की टंकियों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की बात कर रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *