आजमगढ़- आजमगढ़ पुलिस की लापरवाही से न्यायालय में पेशी के लिए आया एक चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चोर के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हडकम्प मचा गया। आनन-फानन में पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। प्रथम दृष्टया चोर के भागने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में दो चोर रामअवध और राजकुमार को गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेशी के लिए दो पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान न्यायालय परिसर से रामअवध ने दोनों पुलिसकर्मीयों को चकमा देकर फरार हो गया। चोर के फरार होने पर पहले दोनों पुलिसकर्मीयों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया। लेकिन जब घंटो बाद भी चोर को पुलिसकर्मी नहीं ढूढ सके तो अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी न्यायालय पहुंचे और पूरे जिले में सघन चेंकिंग अभियान शुरू किया गया लेकिन देर शाम तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। एसपी सिटी ने बताया कि फरार चोर की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। न्यायालय में पेशी के लिए लेकर आये दोनों पुलिसकर्मीयों से भी पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन चल रही है। जो भी दोषी पाया जायेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़