पुलिस का एक और सराहनीय काम: आत्महत्या के उद्देश्य से नहर में कूदे युवक की बचाई जान

लहरपुर/सीतापुर – सोमवार की दोपहर 3 बजकर 45 मिनट का है।कस्बे के मजाशाह चौराहे स्थित नहर कालोनी में रहने वाले 26 वर्षीय अरविंद ने अपने पिता हरनाम से गुस्सा करके लहरपुर तंबौर मार्ग पर साइफन से शारदा सहायक नहर में जान गंवाने के उद्देश्य से छलांग लगा दी।सोंसरी गांव से एक घटना की जांच करके वापस आ रहे कोतवाली प्रभारी इन्द्र जीत सिंह और आरक्षी मनोज सिंह,रमा कांत यादव भीड़ देखकर रुक गए।कोतवाली प्रभारी ने समय न गांवते हुए नहर में पानी मे लगभग 50मीटर आगे डूबते हुए जा चुके अरविंद को नहर की पटरी पर दौड़कर अरविंद के सामने पहुचकर एक लंबे बांस के सहारे अपने जान की परवाह न करते हुए अरविंद को नहर से बाहर निकाल लिया। ।अरविंद पूर्णतया स्वस्थ है।
अरविंद ने बताया उसके पिता हरनाम सिचाई विभाग में बेलदार के पद पर है।मेरी मां किरन देवी की बचपन मे ही मृत्यु हो गयी थी।मेरे पिता ने दूसरी शादी की थी।आज सोमवार को हमने अपने पिता से 1000 रुपया मांगे थे।उन्होंने मना कर दिया था।इसी बात से गुस्सा होकर हमने नहर में कूदने का निर्णय लिया था।
– सुशील पांडे, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *