लखीमपुर खीरी-जनपद लखीमपुर खीरी की पुलिस अधीक्षक पूनम ने आज दिनांक 08-12-18 को थाना फरधान पर उपस्थित रहकर थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों की गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान जनहित के टॉलफ्री हेल्पलाइन नंबर, यातायात संबंधी जागरूकता के नियम, अपराध नियंत्रण व अन्य के संबंध में जागरूकता तथा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीगण की सूची संबंधी पम्पलेट का वितरण कराया गया व गांव-गांव तक इसका प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राम क्षेत्र में घटित हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी पुलिस से साझा करने प्रेरित किया गया।और उन्होंने यह भी बताया कि जनता को कोई भी किसी प्रकार की समस्या न हो।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी