चन्दौली- चुनाव आयोग द्वारा वाराणसी रेंज में चुनाव सम्बन्धित दिशा निर्देशों के बारे में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ब्रीफ करने के उद्देश्य से एक-एक अधिकारी को प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी श्री मार्तण्ड प्रकाश सिंह को मास्टर ट्रेनर के रूप में नियुक्त किया गया है आज जनपद चन्दौली के समस्त अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रशिक्षित किया गया। मुख्य रूप से बर्नरेबुल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण तथा ऐसे मतदाता जिन्हें किसी भी रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया से प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता हो का चिन्हींकरण तथा ऐसे अराजक तत्वों का चिन्हींकरण जो चुनाव प्रक्रिया की स्वतंत्रता व निष्पक्षता को प्रभावित कर सकते हो के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा लोगों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान हेतु आत्मविश्वास पैदा करनें के उद्देश्य से ऐसे क्षेत्रों के अनवरत भ्रमण किये जाने हेतु जानकारी दी गयी।
रंधा सिंह चन्दौली