गाजीपुर- जंगीपुर मंडी समिति के पास उस वक्त हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी के संबंध में पहुंचे अफजाल अंसारी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई है जिससे नाराज होकर वह अपने समर्थकों के साथ मंडी समिति के गेट पर धरने पर बैठ गए। यह सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि किसी गैर जनपद की ईवीएम बदले जाने की तथाकथित वीडियो वायरल होने के बाद जंगीपुर मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में गाजीपुर लोकसभा सीट की रखी गई ईवीएम मशीनों की निगरानी के संबंध में अफजाल अंसारी पहुंचे थे और उन्होंने मानक के अनुरूप स्ट्रांग रूप से उचित दूरी पर बैठकर निगरानी की मांग की। आरोप है कि मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया। थोड़ी ही देर में बात नोकझोक में तब्दील हो गई। जिससे नाराज होकर अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ मंडी समिति के गेट पर धरने पर बैठ गए। धरने में जंगीपुर विधायक विरेंद्र यादव जखनिया विधायक त्रिवेणी राम समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
गाज़ीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट