वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना परिसर में 21 मई को आतंकवाद विरोध दिवस पर सभी पुलिसकर्मियों ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने की शपथ ली। इसके पूर्व परेड किया।
ततपश्चात इंस्पेक्टर श्यामबाबू के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और ड्यूटी के प्रति सवेंदनशील रहने की शपथ ली।
फूलपुर थाने से सम्बद्ध कठिराव, सिंधोरा व बाबतपुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शपथ ली।
फूलपुर थाने में सुबह में आयोजित आतंकवाद विरोध दिवस के शपथ के दौरान इंस्पेक्टर श्यामबाबू, एसआई सुधाकर प्रसाद, आरपी सिंह, देवराज, विवेक सिंह, संजय यादव, रविशंकर निषाद समेत अनेक पुलिसकर्मी रहे।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह