पुर्न मतगणना में विजयी हुई छाया गुप्ता:पूर्व ग्राम प्रधान 6 वोट से हारी

पिंडरा/वाराणसी-पिंडरा ग्राम सभा का पुर्न मतगणना रविवार को तहसील पिंडरा के सभागार में भारी सुरक्षा व्यवस्था व गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। मतगणना के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने वैध अवैध मतों को लेकर कई बार किचकिच हुई। जिसपर एसडीएम पिंडरा व सीओ पिंडरा को मोर्चा संभालना पड़ा।
उतार चढ़ाव के बीच पूर्व में निर्वाचित ग्राम प्रधान फुला देवी को छाया गुप्ता ने 6 मतों से हराया। इस दौरान सभी के मोबाइल तक बंद कर दिए गए।
रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई मतगणना सायं साढ़े 5 बजे पूरी हो। निवार्चन अधिकारी तहसीलदार शशिकांत व बीडीओ पिंडरा चंद्रशेखर ने हार जीत की औपचारिक घोषणा करने से इनकार कर दिया। इस बाबत उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गिनती दोबारा हुई और कोर्ट को ही सूचना दी जाएगी।
वही छाया गुप्ता के एजेंट व पति कृष्ण कुमार उर्फ रामु गुप्ता ने बताया कि 2554 वोट के सापेक्ष फुला देवी को 2548 वोट मिले हैं।
वही हार जीत के सूचना और समर्थकों के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी और तीन थानों की फोर्स समेत दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहे।
पुर्न मतगणना के दौरान काफी संख्या में दोनों पक्षों से समर्थक तहसील पिंडरा में जुटे रहे।

*लम्बी अदालती कार्यवाही के बाद हुई पुर्न मतगणना*

ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान दो वोट से हारी छाया देवी ने तहसील न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक दरवाजा खटखटाया था। ढाई वर्ष की लंबी अदालती कार्यवाही के बाद न्यायालय ने पुर्न मतगणना का आदेश दिया था। आज पुर्न मतगणना होने के बाद जीत मिलने पर छाया देवी और उनके परिवार के लोगो ने शासन प्रशासन को धन्यवाद देते हुए जनता के प्रति आभार जताया।
वही देर शाम पिंडरा स्थित आवास पर समर्थकों का तांता लगा रहा।

पुलिस सुरक्षा में घर पहुचे प्रत्याशी पति
पुर्न मतगणना के बाद सीओ पिंडरा सुरेन्द्र नाथ यादव ने पुलिस बल के साथ प्रत्यासी पति कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता को घर भेजा और जुलूस न निकालने की सख्त हिदायत दी।
वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी पहुचे
पुर्न मतगणना स्थल के बाद जीत की बधाई देने पहुचे वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी, जिलाध्यक्ष संजय केशरी उर्फ लल्ली चौधरी ने कहाकि यह जीत सच्चाई की हुई है। सपा के शासनकाल में हुई गड़बड़ी आज उजागर हुई और वैश्य बन्धुओ का संघर्ष रंग लाया।
इसके अलावा कई गणमान्य लोगों ने उनके घर जाकर जीत की बधाई दी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *