बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली व होने वाले आंदोलन के लिए भागीदारी पर सहमति ली जा रही है। इसी क्रम मे विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी मे ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गंगवार व ब्लॉक मंत्री सूरज गंगवार ने संपर्क कर पुरानी पेंशन बहाली व होने वाले आंदोलन के लिए भागीदारी पर सैकड़ों शिक्षको के सहमति पत्र भरे। सहमति पत्र को प्रांतीय कमेटी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के समक्ष भेजेंगी। सभी शिक्षको ने एक राय में कहा कि पुरानी पेंशन की मुद्दे पर सभी शिक्षक व कर्मचारी एकजुट है और पुरानी पेंशन बहाल न होने तक चैन से नही बैठेंगे। अरविंद, प्रमोद, नीरज, उदयवीर, योगेश, मुहामिद अली, गणेश शंकर, प्रवेश, सूरज, प्रांजल, शुमायला, सुषमा, हरीश, शिवांगी, शिखा, भावना, अर्चना, जागेश्वर, संजीव, जीतू, अकरम मियां, शैलेंद्र, नाजिया, गौरव सहित सैकड़ों शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सहमति पत्र भरकर पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद किया।।
बरेली से कपिल यादव