पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर होने बाली हड़ताल के मद्देनजर डीएम ने की वार्ता

चन्दौली – पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षकों की 25 से 27 से शुरू होने वाली तीन दिनी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन भी सर्तक रहकर कर्मचारी, शिक्षकों संग जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने जनपद स्तरीय कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर 2018 से प्रस्तावित तीन दिवसीय हडताल के सम्बन्ध में कर्मचारी संगठनों से संवाद स्थापित कर नई पेंशन प्रणाली के बारे में बताई जा रही भ्रातियों को दूर करें। इस पेंशन स्कीम से कवर होने वाले छूटे हुए कर्मचारियों का कैप लगाकर परमानेट रिटायरमेट एकाउण्ट नम्बर का पंजीकरण कराया जाये पंजीकरण की आनलाइन सुविधा देने का भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि नई पेंशन स्कीम के अन्तर्गत कर्मचारियों का हित पूरी तरह सुरक्षित है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो से कहा कि प्रस्तावित कार्य वहिष्कार के दौरान कार्य पर आने वाले कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा दी जाये कार्यालय समय से खुले इस दौरान आमजन को नगरीय सुविधाओं के साथ.साथ परिवहन सुविधाए भी अनवरत रूप से मिलती रहे। उन्होने कहा कि प्रस्तावित कार्य बहिष्कार के दौरान कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का अवकाश न दिया जाये और न ही उसे मुख्यालय छोडने की अनुमति दी जाये। उन्होंने कहा कि हडताल पर रहने वाले कर्मचारियों का वेतन न देने की हिदायत दी। साथ किसी भी कार्यालय पर तालाबन्दी न करने की हिदायत । श्री चहल ने हड़ताल का एलान करने वाले कर्मचारी शिक्षक के पदाधिकारियों से वार्ता कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस दौरान कहा कि शिविर कार्यालय पर पुरानी पेंशन हड़ताल को लेकर विभिन्न संगठनों से वार्ता करते हुये कहा कि अपना कार्य समय से पहुंचकर पूरा करे। शासन जो भी निर्णय लेगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट- अखिलेश कुमार राय पड़ाव चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *