पुरानी पेंशन को लखनऊ मे 27 को हुंकार भरेंगे शिक्षक

बरेली। पुरानी पेंशन योजना बहाली सयुंक्त मोर्चा का 27 जून को लखनऊ मे राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन है। इस विषय मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि पुरानी पेंशन हम सभी के लिए आवश्यक है। इसलिए आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मांडलिक मंत्री केसी पटेल ने कहा कि हम सभी के आंदोलन की वजह से कई राज्यों ने पुरानी पेंशन देना शुरू कर दी है। जिला कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार ने कहा कि 27 जून के धरना प्रदर्शन में प्रदेश के 38 संगठन शामिल हैं। दमखोदा के अध्यक्ष मनोज गंगवार और मंत्री तपन सिंह मौर्य ने अपने ब्लाक की तरफ से दो बस भरकर शिक्षक जाने की बात कही। इस अवसर पर पुष्प राज गंगवार, देशबंधु गंगवार, राजवीर सिंह, हरेंद्र सिंह रानू, राजीव लोचन शर्मा, ललित गंगवार, कमलेश आर्य, प्रसून गंगवार, सतीश शर्मा, सीएल चौधरी, श्याम सिंह यादव आदि भी जुड़े।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *