बरेली। पुरानी पेशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने अब उत्तर प्रदेश मे भी अपनी आवाज बुलन्द कर दी है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मनवाने के लिये प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में ब्लाक दमखोदा मे भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिक्षक अपनी आवाज बुलन्द कर रहे है। प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य के नेतृत्व मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर व्यापक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य के द्वारा सोमवार को ब्लाक दमखोदा के घाट गांव न्याय पंचायत के समस्त स्कूलों के शिक्षकों ने एक मीटिंग कर शिक्षकों से हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य ने सभी शिक्षक साथियों व संगठन के पदाधिकारियों से अपील कर कहा कि शिक्षकों के हित में चलाये जा रहे। इस मौके पर उनके साथ मनोज कुमार, हरीश गंगवार, ओमप्रकाश, मोरकिशोर मौर्य, विनोद गंगवार, सत्यप्रकाश, जितेन्द्र प्रसाद, मिश्रा, मोहन वर्मा, पंकज कुमार, अनंत रस्तोगी समेत अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव