पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी जेल भरो आंदोलन पर अड़े

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत आज जनपद बरेली के तमाम पदाधिकारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री राहुल यदुवंशी और जिलाध्यक्ष प्रकाश गंगवार के नेतृत्व में जनपद के समस्त पदाधिकारियों द्वारा जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के क्रम में गिरफ्तारियां दी गईं।
पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कर्मचारियों और शिक्षकों के समूह को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री राहुल यदुवंशी ने कहा जहां एक ओर सरकार सांसदों और विधायकों की पेंशन मूल रूप में जारी किए हुए हैं वहीं सभी शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों की पेंशन समाप्त कर दी गई है यह स्वीकार नहीं किया जा सकता।
अब संगठन आर पार की लड़ाई के मूड में है “पेंशन ना सही तो जेल सही” यह नारा देते हुए कहा जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा।
पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के विभिन्न घटक दलों के तमाम अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक नियत स्थल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर गिरफ्तारी देने हेतु एकत्रित हुए। प्रमुख रूप से गिरफ्तारी देने वालों में जिला मंत्री चंद्रपाल सिंह रवि कान्त राज कुमार बीडी आर्य घनश्याम मौर्य नीरज गंगवाल राजकुमार सिंह प्रमोद गंगवार रविकांत कैलाश कुमार प्रशांत गंगवार चैतन्य प्रवेश यादव राजेश कुमार संगीता सिंह मिथिलेश रवि कुमार सावधान अरविंद कुमार गंगवार आदि सहित तमाम कर्मचारी शिक्षक प्रमुख रहे।

-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *