पुरानी पेंशन की बहाली के लिए निकले कर्मचारी पैदल मार्च पर: फूलपुर में किये रात्रि ठहराव

वाराणसी/पिंडरा- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पैदल मार्च पर निकले सैकडों ग्रामीण सफाई कर्मचारी रविवार को फूलपुर में रात्रि ठहराव किया। इस दौरान पिंडरा ब्लॉक सफाई कर्मचारियों ने फूलपुर में मार्च पहुचने पर स्वागत किया।
पैदल मार्च के बाबत प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा वाराणसी द्वारा 300 किलोमीटर की ऐतिहासिक पदयात्रा वाराणसी प्रधानमंत्री कार्यालय से लखनऊ विधानसभा तक 16 दिन में पूरी की जाएगी । 22 अक्टूबर 2018 को लखनऊ विधानसभा पर एक लाख ग्रामीण सफाई कर्मचारी एकत्र होंगे। 15 सूत्री मांगों को लेकर जिस में पुरानी पेंशन, प्रमोशन, 1900 ग्रेड पे समेत अनेक मुद्दे शामिल है। पदयात्रा के दूसरे दिन रविवार को बाबतपुर में डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 15 सूत्री मांगों के निराकरण का हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया। पद यात्रा करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष बसंत लाल गौतम, ओम प्रकाश पटेल, श्रीसिंह कन्नौजिया, संजय तिवारी,विष्णु प्रसाद , जितेंद्र वर्मा, गोविंद यादव, कल्लू प्रसाद सुरेश कुमार समेत अनेक सफाई कर्मचारी दर्जनों की संख्या में शामिल रहे।
यात्रा जौनपुर सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी। इस दौरान यात्रा के दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *