पीलीभीत- जिलाधिकारी महाेदय डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में हो रही भारी बर्षा के कारण जनपद में बहने वाली शारदा नदी के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बहुत बडे़ भू-भाग का कटान किये जाने व जल प्लावन की स्थिति के कारण जन मानस के बचाव हेतु युद्व स्तर पर कार्यवाही की जा रही है, परन्तु जनपद में पी0ए0सी0 व फ्लड कम्पनी न उपलब्ध होने के कारण उपरोक्त स्थिति से निपटने में काफी कठिनाई आ रही है। जनपद में बाढ़ व कटान से निपटने के लिए महोदय द्वारा शासन को पत्र लिखकर एक कम्पनी पी0ए0सी0 व एक कम्पनी फ्लड की मांग की गई हैं।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत