बिंदकी/ फतेहपुर। जहानाबाद थाना परिसर में आज मोहर्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने पीस कमेटी की बैठक करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं सहित ताजिया दारों को कोविड-19 के दौरान जारी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ताजिया और जुलूस नहीं निकालने की हिदायत दी।
जहानाबाद थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक और तहसीलदार चंद्रशेखर यादव सहित थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय एवं कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय, उप निरीक्षक राकेश कुमार ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ तथा ताजिया दारो व मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच पीस कमेटी की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से जारी आदेश में कोविड-19 के दौरान जारी गाइडलाइंस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोहर्रम के त्यौहार पर कोई भी ताजिया दार धर्म स्थलों पर ताजिया व जुलूस नहीं निकालेगा । अपने स्वयं के निवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अपने त्यौहार के कार्यक्रम को साधारण रूप से मनाएंगे। जिससे कोविड- 19 की जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन ना हो सके। पीस कमेटी की बैठक के दौरान ताजिया दारो ने नगर पंचायत के अंदर बने दरगाहों पर सफाई व प्रकाश से संबंधित दुरुस्त व्यवस्थाएं कराने के बारे में मांग की और आए हुए लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से अनुपालन होगा। इस मौके पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवर उल हक, नगर पंचायत लिपिक राघवेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता, सभासदों में रिजवान मंसूरी, आदित्य सिंह सेंगर, रिजवान कुरैशी, डॉक्टर असलम अंसारी, मौलाना हैदर सहित अनेक ताजिया दारो की मौजूदगी रही।
– आरबी निषाद