पीसीएस परीक्षा: बरेली जंक्शन पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, रेल प्रशासन ने चलाई नौ स्पेशल ट्रेने

बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को आयोजित होने के कारण शाम को बरेली जंक्शन पर शाम को परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जुटी रही। रेलवे ने परीक्षार्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रूटों पर नौ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। प्रदेश भर से पहुंचे हजारों परीक्षार्थियों के चलते स्टेशन परिसर पर रविवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शाम की पाली का पेपर छूटने के बाद अचानक प्लेटफॉर्मों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से सामान्य यात्रियों को भी काफी असुविधा झेलनी पड़ी। परीक्षा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान मे रखते हुए बरेली वाराणसी, झांसी और गोरखपुर की ओर जाने के लिए कुल नौ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। इससे परीक्षार्थियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कुछ राहत मिली। बावजूद इसके, कई ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक रही कि यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को तैनात किया गया। वही प्लेटफॉर्म पर परीक्षार्थियों को दिशा-निर्देश देने के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए थे। इधर, रेल मदद ऐप पर कई परीक्षार्थियों ने ट्रेन की देरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि कई गाड़ियां 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक विलंब से चलीं, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हुई। हालांकि रेल प्रशासन ने दावा किया कि भीड़ और ट्रैफिक के बावजूद अधिकांश ट्रेनें नियंत्रित समय पर संचालित की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *