पीलीभीत हाईवे पर कैंटर से टकराई स्कूल वैन, पांच बच्चे व चालक घायल

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे डनलप को ओवरटेक करने के प्रयास मे स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। हादसे मे वैन चालक व पांच बच्चे घायल हो गए। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। चालक का निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। वही क्षतिग्रस्त वैन से टकराकर एक बाइक सवार को भी चोटें आई है। हादसे का बाद कैंटर का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने वैन और कैंटर को कब्जे में ले लिया है। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर राजघाट पुल के पास बाबा बाधवा सिंह जी विद्या केंद्र स्थित है। शनिवार की सुबह आठ बजे स्कूल वैन खाता गांव के जसवंत सिंह की बेटी सहजप्रीति और बेटे जोबनप्रीत सिंह, गजरौला गांव के बलविंदर सिंह के बेटे एकल सिंह, अंश और प्रभसिंह सहित अन्य बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। गाड़ी को ज्योरामंकरदपुर गांव निवासी चालक एवरन सिंह चला रहा था।गरगइया गांव के पास वैन चालक ने डनलप को ओवरटेक करने का प्रयास किया। कोहरे की वजह से उसे सामने से आ रहा कैंटर नजर नही आया। नजदीक आने पर चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की मगर वैन कैंटर से जा टकराई। वैन के पीछे चल रहे मुड़िया तेली गांव के किसान शिशुपाल की बाइक भी वैन से जा टकराई। वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हालत गंभीर देख बाइक सवार को सीएचसी पहुंचाया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वैन चालक को परिजन बरेली के निजी अस्पताल ले गए। मौके पर पहुंचे परिजन बच्चों को लेकर अलग-अलग निजी अस्पताल ले गए। जांच मे सामने आया कि वैन स्कूल परमिट की बजाय टैक्सी परमिट पर चल रही थी। स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जो वैन बच्चों को स्कूल लेकर आती थी। वह एक सप्ताह पहले खराब हो गई थी। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यह वैन लगाई गई थी। किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *