बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके मे डोडा छिलका की खेप पहुंचाने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 20.80 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदपुर के गांव तुमड़िया निवासी वीरपाल और गोविंदापुर निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने घेराबंदी कर पीलीभीत बाईपास से दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह डोडा छिलका बदायूं क्षेत्र के किसानों से खरीदकर इकट्ठा किया था। दोनों इसे पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके मे सप्लाई करने जा रहे थे। जहां अधिक दाम मिलने की उम्मीद थी। पुलिस के अनुसार दोनों काफी समय से तस्करी मे सक्रिय थे और इलाके मे छोटे-छोटे तस्करों के जरिए नेटवर्क चला रहे थे। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव
