पीताम्बरपुर मे पिकअप ने टक्कर मारकर तोड़ा बूम, रुकी ट्रेने, चालक गिरफ्तार

फरीदपुर, बरेली। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे तेज रफ्तार दौड़ रहे पिकअप ने पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग को तोड़कर ट्रेनों का संचालन रोक दिया। दो माल गाड़ियां पितांबरपुर और रसुइया स्टेशन के बीच रोकी गई। जिसकी वजह से फाटक पर लंबा जाम भी लग गया। फाटक टूटने की सूचना पर आनन फानन में आरपीएफ ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह 7:45 बजे पितांबरपुर रेल क्रासिंग गेटमैन ने मालगाड़ी गुजारने को क्रासिंग बंद किया। इसी बीच बुखारा रोड की ओर से तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से फाटक का बूम टूट गया। बूम टूटने के बाद लंबा जाम भी लगा। जिसकी वजह से तमाम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। बूम टूटने से सिग्नल प्रणाली भी फेल हो गई। क्रॉसिंग पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने दौड़कर आरोपी पिकअप चालक को पकड़ लिया। अप और डाउन की ओर से आने वाली गाड़ियों को पितांबरपुर और रसुईया में रोका गया। इसके बाद कॉशन मेमो देकर गाड़ियों को धीरे-धीरे रेल क्रॉसिंग से निकाला गया। सड़क ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने को क्रॉसिंग पर चेन बांधी गई। पिकअप चालक मूल रूप से भमोरा के मिलक मझारा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय शकील फरीदपुर की तरफ से पिकअप लेकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। फाटक बंद होने के बाद भी चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाकर जोरदार टक्कर मार दी। आरपीएफ की माने तो पिकअप खाली थी। मौके पर पहुंचकर आरपीएफ ने पिकअप को जब्त कर लिया और चालक को जेल भेज दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *