बरेली। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली को धमकी देने के आरोपी को बारादरी पुलिस ने रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदायूं का रहने वाला है। मंगलवार रात एक व्यक्ति ने फाईक एन्क्लेव निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जावेद अली को व्हाट्सएप कॉल और मेसेज करके गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर हत्या की धमकी दी थी। इस मामले में जावेद अली की तहरीर पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस जांच मे सामने आया कि धमकी बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शेखूपुर निवासी शरीफ अहमद ने दी है। पुलिस रविवार को उसे गिरफ्तार कर बरेली ले आई। जांच में पता चला कि आरोपी ने मोबाइल सिम पंजाब में कोहली स्कूल अजनाला अमृतसर के पते पर लिया था। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि तीन साल उसने जावेद ठेकेदार के मेट पर काम किया था। उसकी कुछ रकम बकाया है। इसी वजह से उसने जावेद से गालीगलौज और व्हाट्सएप पर अपमानजनक बातें लिखी।।
बरेली से कपिल यादव