पीजी छात्रावास की मेस के भोजन में तार निकलने पर छात्रों का हंगामा

बरेली। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मानसरोवर पीजी छात्रावास की मेस मे परोसे गए भोजन में तार निकलने का आरोप लगाकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर वार्डन का घेराव किया। रात में छात्रावास के 70 से अधिक छात्रों ने मेस मे खाना नही खाया और कार्रवाई न होने तक खाना न खाने की चेतावनी दी। मेस में सोमवार दोपहर खाना खाने के दौरान एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार अचानक खांसने लगे। आसपास बैठे छात्रों ने जब कारण पूछा तो पता चला कि भोजन के साथ पतला तार उनके मुंह में चला गया था। जिससे उनकी जीभ जख्मी हो गई। इससे नाराज छात्र मेस संचालक से भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल करने लगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर छात्र भड़क गए और छात्रावास के बाहर एकत्रित हो गए। परिसर में छात्रों ने हंगामा किया। मेस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। छात्रावास वार्डन सौरभ मिश्रा मौके पर पहुंचे तो छात्रों ने मामले की शिकायत की और भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने की मांग की। छात्रों ने बताया कि वार्डन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन नही दिया। छात्रों का कहना है कि जब तक मेस संचालक को नही हटाया जाता है, तब तक वे मेस मे भोजन नही करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *