बरेली- लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण समारोह हुआ जिसमें
8वीं वाहिनी पीएसी बरेली के सेनानायक अजय कुमार शर्मा ने
40-40 मिनट के दो ‘सेशन्स’ के रूप में मिले इस अवसर पर अपने 8 वर्ष लम्बे इंजीनियरिंग क्षेत्र के अनुभव और क़रीब 8 ही वर्ष के अपने पुलिसिंग के भी अनुभवों को समाहित करते हुए प्रस्तुतीकरण दिया।उन्होंने कहा कि पुलिस का यह प्रयास होना चाहिए पर नियंत्रण पाये और उन कमियों से सीख लेकर आगे बड़े जिससे हम समाज का भरोसा जीत सके।ड्यूटी के दौरान पीड़ित पक्ष चाहे स्त्री हो या पुरुष उसे आश्वस्त करे।जिससे पुलिस पर उसका भरोसा रहे।
आरक्षियों और अन्य श्रोताओं के ‘रेस्पॉन्स’ से ऐसा लगा कि प्रशिक्षण के दौरान दिए गए व्याख्यान को लोगों ने न केवल तन्मयता से सुनते हुए पसंद किया, वरन् मूल विन्दुओं को आत्मसात भी किया आरक्षियों की सीखने के प्रति उत्सुकता बेहद उत्साहजनक था ।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
पीएसी बरेली के सेनानायक ने 200 आरक्षियों को किया प्रशिक्षित
