बरेली। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आयोजित शिविर को लेकर अव्यवस्थाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को शिविर में कर्मचारियों के समय पर न पहुंचने पर फड़ दुकानदार भड़क उठे। उन्होंने नगर आयुक्त से मिलकर कड़ी नाराजगी जताई। शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को कैंप में तत्काल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद कैंप में पहुंचे कर्मचारियों ने दुकानदारों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई। फड़ दुकानदारों को दस हजार रुपये का लोन दिलाकर उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए संचालित स्वनिधि योजना में कई लोगों के पंजीकरण नहीं हो सके हैं। इसलिए नगर निगम शिविरों का आयोजन कर रहा है। शिविर नगर निगम परिसर में भी लगाया जा रहा है लेकिन यहां अव्यवस्थाएं होने से फड़ दुकानदारों को परेशान होना पड़ रहा है। गुरुवार को नगर निगम में बड़ी संख्या में फड़ दुकानदार पंजीकरण कराने पहुंचे थे लेकिन कर्मचारियों के न होने पर भड़क गए। फड़ दुकानदारों का कहना है कि उन्हें इस योजना का लाभ देने के लिए काफी परेशान किया जा रहा है। कई चक्कर काटने के बाद भी लोन तो दूर पंजीकरण तक नहीं हो पा रहा है। इससे उनका समय व पैसा दोनों ही बर्बाद हो रहा है। कैंप में कर्मचारियों के न पहुंचने से नाराज दुकानदार फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से मिले और परेशानी बताई। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह से कर्मचारियों के न पहुंचने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी फिल्ड पर लगने से वे कैंप में नहीं पहुंच सके हैं। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद दो कर्मचारियों को कैंप में भेजा गया। इसके बाद फड़ विक्रेताओं के पंजीकरण आदि की औपचारिकता पूरी हो सकी।।
बरेली से कपिल यादव