बरेली। पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम में रेवड़ी और फड़ लगाने वाले लोगों को आत्मनिभर बनाने के लिए शिविर लगाया गया है। शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को अफसर कैंप में लाभार्थियों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर तक एक दो लोग ही देखे गए। लोगों का कहना है कि आवेदन करने से क्या फायदा जब बैंक बाले लोन स्वीकृत नहीं करते है। फड़ और पटरी पर कारोबार करने वाले ऐसे लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है। जिसमे लाभार्थी को दस हजार रूपए का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। नगर निगम की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद जिस बैंक में खाता होगा। उसी बैंक में फाइल भेजी जाती है। मगर बैंकों की उदासीनता के चलते नगर निगम में लगाए जाने वाले शिविर में दोपहर बारह बजे तक दो तीन लोगों ने ही लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे। जिससे निगम अफसर कर्मचारी कुर्सी पर खाली बैठे देखे गए। बिहारीपुर के रमन कश्यप ने बताया कि इससे पहले भी ऑनलाइन आवेदन कराया था। बैंक से अभी तक लोन नहीं हुआ है। दूसरी बार आवेदन कराने के लिए आये है।।
बरेली से कपिल यादव