पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सीडीओ ने रामेश्वर में स्थल का किया अवलोकन: दिये निर्देश

वाराणसी/सेवापुरी- पीएम नरेंद्र मोदी के छ: जुलाई को रामेश्वर में प्रस्तावित देशव्यापी सदस्यता अभियान व् काशी से पौधरोपण अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को तीसरे पहर सीडीओ गौरांग राठी ने अवलोकन किया।रामेश्वर में सभा स्थल से लेकर हेलीपैड निर्माण स्थल सड़क सहित आयुर्वेद अस्पताल का अवलोकन किया। बाजार में फल के दुकानदार राजेश सोनकर को बुलाकर प्लास्टिक थैले का प्रयोग न करने का कड़ा निर्देश दिया। बीडीओ सेवापुरी मण्डल प्रभारी रामेश्वर भाजपा वीरेंद्र पटेल ,प्रधान रामेश्वर रामप्रसाद ,प्रधान हिरमपुर विपिन कुमार यादव, से स्थलीय जानकारी के साथ गांव में सुविधाओ के बाबत जानकारी ली। गांव में बृहद स्तर पर पौधरोपण कराने,जल संचयन ,कूड़ा निस्तारण के लिए जगह जगह डस्टविन रखने व् बिखरे कूड़ो को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ कराना सहित प्लास्टिक के थैलियों व् उससे निर्मित सामग्रियो के बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया। रामेश्वर आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन मरम्मत व् सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए डीसी मनरेगा को स्पेशली निर्देश दिया। बीडीओ सेवापुरी को पंचायत सचिव व् ग्राम प्रधान संग बैठक कर पौधरोपण के लिए किसानो की सूची बनाने व् प्रेरित करने का निर्देश दिया। प्रमुख रूप से डीएफओ वाराणसी,व् वीरेंद्र पटेल मण्डल प्रभारी, बीडीओ सेवापुरी ,डी सी मनरेगा , सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *