रुड़की।रूड़की अपनेे पिता की दवाई लेने गए रसूलपुर के युवक का चार दिन बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं पुलिस को लापता युवक की स्विफ्ट डिजायर कार और उसमें उसका मोबाइल फोन के साथ साथ खून से भरा बनियान मिला है जिससे लापता युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दरअसल रसूलपुर गांव निवासी अफ़ज़ल पुत्र खुर्शीद अपने पिता की दवाई लेने के लिए बीती 21 नवम्बर को रात्रि में लगभग नो बजे अपनी स्विफ्ट गाड़ी से रूड़कीं के लिए घर से निकला था जो देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा था।
सुबह सवेरे सालियर चौकी पुलिस को उसकी गाड़ी हाइवे पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी जिसमे उसका मोबाइल फोन और खून में तर बनियान आदि भी मौके से बरामद हुआ था । लापता युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस के अफ़ज़ल के अपहरण का केस दर्ज किया है।फिलहाल गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। वहीं लापता अफ़ज़ल के परिजनों का कहना है कि उसकी कोई रंजिश भी नहीं थी। जब से अफ़ज़ल लापता हुआ है
उसके घर मे सन्नाटा पसरा है।वहीं लापता युवक के परिजन सुबह सवेरे गंगनहर कोतवॉली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस से युवक को जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है।वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि अफजल के लापता होने के मामले में उसके अपहरण का केस दर्ज किया है।पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है जल्द ही सुराग लगा लिया जाएगा।
– रूड़की से इरफान अहमद