फरीदपुर, बरेली। पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने बुखारा रोड से आने वाले ट्रैफिक को गौसगंज नहर रोड पर डायवर्ट किया है। पितांबरपुर रेलवे क्रॉसिंग चल रहे ओवरब्रिज निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। केवल रेलवे के हिस्से में आ रहा निर्माण बचा है। रेलवे से मंजूरी न मिलने से पर पटरी के ऊपर ओवरब्रिज के हिस्से का निर्माण रुका हुआ था। अब रेलवे से अनुमति मिलने पर इस हिस्से पर भी निर्माण शुरू हो गया है। इस दौरान क्रॉसिंग पर सड़क यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सेतु निगम के उप परियोजना अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण पूरा होने के बाद क्रॉसिंग पर सड़क यातायात शुरू किया जा सकेगा। इस दौरान बदायूं से शाहजहांपुर जाने वाले वाहन गौसगंज नहर रोड से होकर आवागमन करेंगे। हालांकि यह रोड भी निर्माणाधीन है, इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग रही है। बड़े वाहन चालक प्रशासन से गौसगंज नहर रोड की बजाय लाल फाटक होकर बदायूं की निकालने की मांग कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव
