पिछड़े-दलित गरीबों के हित में हमेशा तत्पर थे पूर्व प्रधानमंत्री स्व०वी पी सिंह :शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर- किसान मंच के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्व० विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुन्य तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी किसान मंच शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि वर्तमान की राजनीति में विभिन्न वर्गों के नाम पर अपनी राजनीति का ढिंढोरा पीटने वाले लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० वी पी सिंह से सीख लेनी चाहिए!कथनी और करनी के अंतर को विलुप्त कर हमेशा कर दिखाने की दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतीक बन चुके वी पी सिंह के नाम पर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा कर रहे कथित नेताओं में आज शायद ही कोई उन्हें याद करने की भूल करता है परंतु उन्ही की बदौलत उनकी विचारधारा के कारण ही लोग आज इन कथित नेताओं को पहचानते हैं!इन सभी कथित नेताओं को सोंचना चाहिए कि आजीवन अपने व्यक्तिगत स्वार्थो को छोड़कर अपनी खुद की पैतृक संपत्ति का दान गरीबों के हित में निछावर करने वाला कोई विरला भी दूरबीन से ढूंढने पर नहीं मिलेगा!स्वतंत्रता के बाद वर्तमान में जनहित मुद्दे के नाम पर हासिल पद को अपने निजी स्वार्थ में दुरुपयोग करने वाले कथित जन प्रतिनिधियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए!आज स्व०वी पी सिंह की पुन्य तिथि पर उन्हें याद करते हुए यह उद्गार व्यक्त करना वह संदेश है जो समय की सबसे बड़ी जरूरत है!काश इस भावना और सोंच का क्रियान्वयन धरातल पर होता तो स्वतंत्रता के लिए शहीद उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा को शांति मिल रही होती।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *