चंदौली- जनपद में पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही में थाना प्रभारी शहाबगंज अशोक कुमार मिश्र, मय हमराह उ.नि. हरिकेश सिंह, हे.कां. रामअवध यादव, कां. रामप्रवेश यादव, कां. सदानंद यादव के साथ रात्रि गश्त व चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा पुलिया के पास से पिकअप नंबर UP- 67 T 6249 को एसआई श्री हरिकेश सिंह व कां0 सदानन्द यादव द्वारा सङक पर टार्च की रोशनी से रुकने हेतु इशारा किया गया। इस पर वाहन चालक द्वारा वाहन की गति तेज करते हुये एसआई हरिकेश सिंह व सदानन्द यादव को वाहन से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया। आगे रास्ता बन्द होने के कारण चालक एंव गाङी मे बैठा एक अन्य व्यक्ति गाङी की स्टेयरिंग को लाक करके चाभी लेकर सूखे नहर मे कूद कर भाग गये जिन्हे पकङने का प्रयास किया गया किन्तु हल्के अंधेरे के कारण सफलता नही मिली। तथा पिकअप मे देखा गया तो जिसमें 7 गाय को क्रूरतापूर्वक लादकर बाँधा गया था। जिसको बरामद कर थाने पर लाया गया। तथा फरार पशुतस्करों वाहन चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध थाना शहाबगंज अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – रंधा सिंह चन्दौली