हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा मे गुरुवार को पिकअप वाहन ने साइकिल सवार छात्र विमल पटेल (15 वर्ष) को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह कॉलेज की छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने चार घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे मे लिया है। उसमें चावल लदा था। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने आढ़त को भी सील कर दिया। थाना इज्जतनगर के गांव म्यूड़ीरानी मेवा कुंवर निवासी विमल पटेल रिठौरा के दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था। वह गुरुवार को कॉलेज की छुट्टी के बाद अपने घर साइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान कमल गुप्ता की आढ़त के सामने चावल से भरी पिकअप को चालक बैक कर रहा था तभी सड़क से गुजर रहे साइकिल सवार छात्र पर पिकअप चढ़ गई। राहगीरों के चीखने चिल्लाने के बाद चालक कुछ समझ पाता उसने दोबारा उसे रौंद दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप आढ़त परिसर के अंदर खड़ी कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता तुरंत फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे मे लेकर जिला मुख्यालय भिजवाया। हादसे की खबर जब उसके गांव पहुंची तो पिता दुर्गा प्रसाद, माता राजेश्वरी देवी,भाई कौशल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंच कर चालक एवं गाड़ी की तलाश मे आढ़त के अंदर घुस गए। चार घंटे तक हंगामा होता रहा। हंगामा बढ़ने की सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सीओ नवाबगंज गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे लेकिन बेकाबू भीड़ किसी को सुनने को तैयार नही थी। सभी चालक एवं गाड़ी मालिक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। मामला तब और बढ़ गया जब परिजनों ने पिकअप में सरकारी राशन की दुकान के अनाज लदे होने की बात कहते हुए आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पकड़ ली।।
बरेली से कपिल यादव