आजमगढ़ – निजामाबाद थाने के निकामुद्दीनपुर गांव के पास शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे पिकअप के चपेट में आने से बाइकसवार पालिटेक्निक के तीन छात्र घायल हो गए। एक छात्र ने जिला अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। जबकि दो छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना होते ही पिकअप चालक वाहन सहित भाग निकला।सरायमीर थाने के सरायमीर कस्बे के पूरा गोहराना हसनपुर निवासी 21 वर्षीय रूपेश प्रजापति पुत्र मोतीलाल निजामाबाद स्थित मांबुद्धा पालिटेक्निक कालेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। कस्बे केपूना पोखर निवासी 18 वर्षीय धीरेंद्र यादव पुत्र सुभाष यादव और सरायमीर थाने के बस्ती गांव निवासी 19 वर्षीय अर्पित यादवपुत्र सुभाष यादव भी इसी कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। शुक्रवार को सुबह तीनों एक ही बाइक से कालेज जा रहे थे। इस बीच लगभग 11 बजे निजामाबाद थाने के फरिहां-सरायमीर मार्ग पर निकामुद्दीनपुर गांव के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टक्करहो गई। बाइक सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने तीनों को खरेवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही गंभीर रूप से घायल छात्र रूपेश प्रजापति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल धीरेंद्रयादव और अर्पित की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़