बरेली। मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मे सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। ये एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर था। जिसमें आए विशेषज्ञों ने बताया कि बाहरी सफाई सुथराई के साथ-साथ अपने शरीर की स्वच्छता पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मे रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉ. एच एस राय व डॉ. राकेश तिवारी की टीम ने शिविर लगाया। कार्यालय के सफाकर्मियों और कर्मचारियों की चिकित्सीय जांच की गई। डॉ. राहुल पारासर, डॉ. निवेदिता पांडा, डॉ. हिमानी वर्मा, डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी, व निधि अवस्थी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही उन्हें आयुर्वेद के जरिए अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के टिप्स दिए गए। शिविर में आए लोगों को पंचकर्मा व योग पर विस्तार से जानकारी दी गई। कैंप में पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट सेवाकेंद्र, यूनियन बैंक व एसएसओ के कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ की जांच कराई। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि खास तौर से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित किया गया था। जिसका लाभ पासपोर्ट कार्यालय के अलावा आसपास के कार्यालयों के कर्मचारियों ने भी लिया।।
बरेली से कपिल यादव