Breaking News

पालीथीन से मुक्त के लिए स्कूली बच्चों के साथ पालिका कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

बिजनौर/शेरकोट- सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जाने के लिए पालिका कर्मियो ने स्कूली बच्चों को साथ लेकर नगर मे जन जागरूकता पाॅलिथीन मुक्त बनाने के लिए रैली निकाली । रैली का शुभारंभ चैयरपर्सन शबनम नाज ने फीता काटकर किया ।
मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे नगर पालिका प्रांगण से जन जागरूकता पाॅलिथीन मुक्त रैली मे दर्क्ष आदर्श वैदिक इन्टर कालेज के छात्र/छात्राओ को साथ लेकर शुभारंभ आरम्भ पालिका चैयरपर्सन शबनम नाज ने फीता काट कर किया। इस मोके पर शबनम नाज ने कहा कि पाॅलिथीन व डिस्पोजल के सामान को पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके लिए नागरिकों को जागरुक होना पड़ेगा। पाॅलिथीन मुक्त शेरकोट होने मे जनता व व्यापारियों का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि आज के युग मे पाॅलिथीन इन्सान के जीवन मे खतरा बन गयी है। सभी को चाहिए की अपने अपने घरों से घरेलू सामान लेने बाज़ार के लिए निकले तो अपने साथ घर से थैला लेकर निकले तभी यह पाॅलिथीन मुक्त अभियान सफल होगा। रैली मे छात्र छात्राएं अपने साथ तरह तरह के लिखे स्लोगन लिखे हुए पोस्टर आदि लेकर साथ चल रहे थे। रैली नगर के मोहल्ला शेखान, पुलिस चोकी,मैन बाजार, हलवाईयान, कायस्थान व भारतीय स्टेट बैंक चोराहे सहित अन्य मोहल्लो मे रैली निकाली गयी।
रैली मे छात्र छात्राओ के साथ स्कूल प्रधानाचार्य विनीत कुमार त्यागी, शिक्षक लखवीर सिंह, विजय वर्मा सहित आदि शिक्षको के साथ साथ अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम, लिपिक मोहम्मद ताहिर,शाहिद हुसैन, फहीम अहमद,मसूद आलम,परवेज,शोएब,हरकेश कुमार सहित आदि कर्मी मौजूद रहे।
– डी के शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *