पालिका चेयरमैन ने विधिवत पूजन के बाद लाभार्थी को सौपा प्रधानमंत्री आवास

मिश्रिख/सीतापुर – नगर पालिका परिषद मिश्रिख की चेयरमैन श्रीमती सरला देवी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्मित भवन में विधिवत पूजन कर लाभार्थी के सुपुर्द किया।
मोहल्ला सीता कुण्ड निवासी लाभार्थी सुधीर पुत्र चक्रधर का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया गया था आज नगर पालिका के प्रधान लिपिक सालिक राम मौर्य और सभासद राजेश मिश्रा और अन्य लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना करके भवन लाभार्थी के सुपुर्द किया इस अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब परिवार को एक रहने के लिए आवास उपलब्ध हो तथा कोई भी गरीब व्यक्ति बिना छत के ना हो प्रधानमंत्री जी देश के विकास के लिए नित्य नवीन कार्यक्रम लागू कर रहे हैं इससे आम जनमानस को बहुत ही लाभ मिल रहा है चेयरमैन ने कहा कि मेरी नगर पालिका में कोई भी गरीब व्यक्ति अब बिना आवास के नहीं रहेगा तो झुग्गी झोपड़ी में भी जितने लोग रह रहे हैं उनको सबको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया जाएगा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाएगा नगर पालिका मिश्रिख धाम नैमिष के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस अवसर पर वार्ड के निवासी तथा नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
– सुशील पांडे, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *