सीतापुर : आल इंड़िया स्पोर्ट काउंसिल आॅफ डेफ द्वारा 27 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक हुए राष्ट्रीय खेलों का आयोजन तमिलनाडू के चेन्नई शहर में आयोजित किया गया। जिसमें सीतापुर के तहसील सिधौली के ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स के शाखा प्रबंधक संजय अग्रवाल के 17 वर्षीय पुत्र पार्थ अग्रवाल ने सीनियर, जूनियर सब जूनियर वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में जूनियर सिंगल में सिल्वर, डबल में गोल्ड व मिक्स डबल में गोल्ड पदक जीतक दरर तीन पदक यू0पी0 के लिए जीते। इस आयोजन में प्रदेश के 64 खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी ली, प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स, जूडो, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, बास्केट बाल सहित अनेक खेलों का प्रदर्शन हुआ लेकिन दबदबा बैडमिंटन का रहा। अपने उल्लेखनीय खेल प्रदर्शन से पार्थ ने खेल के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। इस सफलता में विनायक बहादुर (मेरठ) व अदिति यादव (गोरखपुर) ने भी साथ दिया और यू0पी0 का नाम रोशन किया। एमिटी स्कूल, लखनऊ के कक्षा 9 के बधिर छात्र पार्थ ने आॅल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल आॅफ डेफ के कमिटी मेंबर सोनू शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली। वे अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां श्रीमती कविता अग्रवाल व पिता संजय को देते हैं। उनका कहना है कि वे खेल के क्षेत्र में इंड़िया के लिए खेलकर देश को बुलंदियों पर पहुँचाना चाहते हैं। वही वरिष्ठ पत्रकार अनुराग आग्नेय ने भी पार्थ को अत्यंत शुभकामनायें देते हुये कहा कि इसी तरह प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते रहो और अपने भारत देश का नाम ऊँचाइयों पर ले जाओ।इस अवसर पर संदीप मिश्र, उपेन्द्र त्रिपाठी, उमेशब बाजपेई,अंशुतिवारी उपस्थित रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो