पान-मसाला कारोबारी के यहां पकड़ी करोड़ों की चोरी, जीएसटी टीम ने वसूले 70 लाख

बरेली। टैक्स चोरी के मामले में पान मसाला विक्रेता सर्वश्री श्याम ट्रेडर्स ने करोड़ों रुपये का खेल कर दिया। ज्वाइंट कमिश्नर रेंज बी की जांच में व्यापारी लंबे समय से हर साल 25 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर रहा था लेकिन पूरे साल मे दो से दस हजार का ही टैक्स अदा करता था। व्यापारी से टैक्स चोरी के मामले में 70 लाख रुपये की वसूली की है। शहर के मोहल्ला कथांरी स्थित पान मसाला विक्रेता सर्वश्री श्याम ट्रेडर्स का ज्वाइंट कमिश्नर रेंज बी की जांच में दो करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। व्यापारी निरस्त पंजीयन और फर्जी कागजों से माल की सप्लाई कर रहा था। व्यापारी के ठिकानों पर भी जांच की गई तो तथ्यों के आधार पर करीब दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई। व्यापारी हर साल 25 करोड़ से ज्यादा का व्यापार कर रहा था। उसके बावजूद दो से दस हजार रुपये का ही टैक्स अदा करता था। इन फर्मो से की गई खरीद के विरुद्ध 70 लाख रुपये व्यापरी से वसूले गए और डीआरसी तीन के जरिए से राजकीय कोषागार मे जमा कर दिए गए है। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर शेष टैक्स का आकंलन किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *