पाकिस्तान पीएम का पुतला जलाकर निकाला कैंडल मार्च:मौके पर भारी मात्रा में एकत्र हुए लोग

वाराणसी- मिर्जामुराद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर देश भर में आक्रोश हैं। इसी आक्रोश में शनिवार को बेनीपुर के लोगों ने पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन कर अपना गुस्सा दिखाया। इसके साथ ही युवा, मजदूर, किसान, व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित तमाम नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला। लोगाें ने शहीदों को नमन किया। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की।

*सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुए लोग*

समाजसेवी, किसान, मजदूर, युवा व व्यापारी समेत भारी संख्या में लोग शनिवार शाम सामाजिक संगठन कस्तूरबा सेवा समिति के मुबारकपुर स्थित करुणा केंद्र पर एकत्र हुए। यहां लोगों ने आतंकवादी देश पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च बेनीपुर चौराहा होकर पंचायत भवन तक निकाला। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कि इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए हमारे 40 जवानों के बदले पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाये। इस दौरान सभी व्यापारी व सामाजिक बन्धुओं ने देश में पनपते आतंकवाद को मूल से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान विनोद कुमार, चंदन मोदनवाल, विनय गुप्ता, मनोज अनिल पटेल, बबलू, दीलिप समेत सैकडों ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *