पाकिस्तान के समर्थन मे पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, थाने मे लंगड़ाते हुए दिखा आरोपी

देवरनियां, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र मे पाकिस्तान के समर्थन मे वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद साजिद है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद देवरनियां थाना पुलिस ने दबिश देकर उसे घर से दबोच लिया। आरोपी युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा है। पुलिस को जांच में पता लगा कि साजिद दर्जी का काम करता है। उसके मोबाइल मे कई भड़काऊ वीडियो मिले है। इसमे वह थाने के लॉकअप से लंगड़ाते हुए बाहर निकल रहा है। साथ ही हाथ जोड़कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है। वही शीशगढ़ के गुलड़िया गांव निवासी गुलाम रसूल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर का रहने वाले आरोपी मोहम्मद साजिद ने पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए उसका एक वीडियो बनाया। इसमे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान जिंदावाद। मामले में हिमांशु पटेल ने एक्स पर ट्वीट करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो फौरन दरोगा नवदीप कुमार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की देशभक्ति अचानक जाग उठी। पुलिस ने पूछताछ में जैसे ही सख्ती दिखाई आरोपी साजिद की अकड़ डीली पड़ गई। उसने देवरनियां कोतवाली में खुद ही ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। थाने की लॉकअप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह लंगड़ाते हुए चलता दिख रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *