बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे की थाना पुलिस ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया। पुलिस ने पांच स्मैक तस्करों से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह व दरोगा ब्रह्मपाल सिंह अपनी टीम के साथ कस्बे मे गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कई व्यक्ति रहपुरा अंडरपास की तरफ स्मैक के साथ खड़े है और कही जाने की तैयारी कर रहे है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी और टीम लगा दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए दौड़ाकर तस्करों को पकड़ लिया। थाना ले जाकर पुलिस जमा तलाशी ली उनके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई और पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम वीरपाल पुत्र नारायण सिंह निवासी खिरका, जीशान पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी, देवेश गंगवार पुत्र हरिशंकर गंगवार निवासी ग्राम खिरका, बब्लू मौर्य पुत्र उमराय लाल निवासी मोहल्ला लोधीनगर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, अख्तर पुत्र शफीक अहमद निवासी ग्राम खरसेनी थाना शाही बताया। पुलिस मे स्मैक तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही कस्बे मे पुलिस की हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है कि 5 तस्करों से 10 ग्राम स्मैक ही बरामद हुई। पुलिस ने सांठगांठ कर तस्करों पर स्मैक की बरामदगी की कम दिखाई है।।
बरेली से कपिल यादव