बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की इकाई फतेहगंज पश्चिमी की बैठक गुरुवार को यश कृष्णा बारात घर मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने की। कपिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। पांच सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे। बरेली के समस्त शिक्षामित्र अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व मे चार सितंबर को बसों से लखनऊ कूच करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश गंगवार ने कहा कि सरकार से पत्राचार कर बीते कई वर्षों से शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की जा रही है लेकिन सारे प्रयास असफल रहे। रचना सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक शिक्षामित्र धरने में पहुंचकर अपने हक की लड़ाई में संगठन का साथ दें। गंगाधर ने कहा कि 5 सितम्बर को लखनऊ मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। महंगाई के इस दौर मे 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। इस अवसर पर सतीश गंगवार, रचना सक्सेना, रामकली, कृष्णा कुमारी, नरायन दास, मोहम्मद युनुस अंसारी, शिवलाल, राजीव उपाध्याय, दौलतराम, सत्यपाल, मैकूलाल, प्रेमवती, मुनीश चंद्र आदि शिक्षामित्र शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव