पांच थानों को दिए प्रशस्ति पत्र , चार के प्रभारियों को चेतावनी

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने फरियादियों की सहूलियत के लिए जनसुनवाई व्यवस्था में सुधार कर शिकायतों का थाना स्तर पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के क्रम में उन्होंने 16 दिन में आई शिकायतों समीक्षा कर इसका परिणाम जारी किया है। इसके तहत फतेहगंज पूर्वी, शाही, हाफिजगंज व विशारतगंज में सुधार न होने पर इनके थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है। वहीं, सीबीगंज, बहेड़ी, भुता, नवाबगंज और अलीगंज का कार्य बेहतर होने पर इनके जनसुनवाई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया है। एसएसपी ने बताया कि 16 दिनों में जिले के सभी थानों में कुल 2372 और एसएसपी ऑफिस में 1579 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पहले इसके विपरीत होता था। जिसे सुधार के रूप में देखा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक इन दिनों में बारादरी थाने में 109 और एसएसपी ऑफिस में 159 फरियादी पहुंचे। इसी तरह इज्जतनगर से थाने में 109 और एसएसपी ऑफिस में 120 फरियादी पहुंचे। कैंट, सुभाषनगर, कोतवाली, प्रेमनगर, हाफिजगंज, भोजीपुरा और फरीदपुर थाने में पहुंचने वाले फरियादियों के सापेक्ष एसएसपी ऑफिस में 75 प्रतिशत लोग पहुंचे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *