पहले दिन 4048 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम व एसएसपी ने व्यवस्थाओं को देखा

बरेली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। मगर इस दौरान 6960 परीक्षार्थियों के सापेक्ष सिर्फ 2912 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। डीएम अविनाश सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने परीक्षा का जायजा लिया। शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक शहर मे 15 केंद्रों पर पुलिस के कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले दिन की परीक्षा मे कुल 6960 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। जिनमें 2912 अभ्यर्थी उपस्थित और 4048 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीएम अविनाश सिंह ने मौलाना आजाद इंटर कालेज, गुरु गोविन्द सिंह इंटर कॉलेज एवं गुरु नानक रिक्खी सिंह कन्या इंटर कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित होती पाई गई। परीक्षा केन्द्रों पर बनाए गए सीसीटीवी व कंट्रोल रूम आदि के माध्यम से भी परीक्षा कक्षों का भी जायजा लिया गया। जिसमें समस्त कैमरे संचालित अवस्था मे पाए गए। इस दौरान डीएम ने परीक्षा हेतु निर्धारित नियमों का अनुपालन करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *